ठेकेदार व मालिक पर लगाया जुर्माना।
बिना परमिट के सागौन का पेड़ काटने पर वन विभाग ने की कार्यवाही।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहनी के टोला रामनगर में शनिवार की बीती रात एक बगीचे में बिना परमिट के सागौन का पेड़ काटा जा रहा था। जानकारी मिलते ही वन विभाग की दर्जनोंभर टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए लकड़ी को जप्त कर लिया।फरेंदा के डिप्टी रेंजर अरुण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पता चला कि बगीचे के मालिक और एक अज्ञात ठेकेदार की मिलीभगत से पांच पेड़ सागौन का बिना किसी वैध अनुमति के काटा गया था, कोई वैध कागज न होने पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।वन विभाग ने लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।डिप्टी रेंजर ने यह भी बताया कि बिना परमिट की पेड़ कटाई अवैध है और इस तरह की गतिविधियों पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई होगी।



