सेमरहवां में नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ए आई एम आई एम का प्रतिनिधिमंडल देगा डीएम को ज्ञापन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ए आई एम आई एम) महराजगंज इकाई द्वारा लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्रामसभा सेमरहवां में नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पार्टी के जिलाध्यक्ष सरवर खान और ब्लॉक अध्यक्ष यूनुस खान ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सेमरहवां गाँव के निवासियों को हर साल बरसात के मौसम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नदी पर पुल न होने के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों को जान जोखिम में डालकर आना-जाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस जनसमस्या को लेकर ए आई एम आई एम का प्रतिनिधिमंडल 21 जुलाई को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देगा और जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग करेगा।उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय पहुँचें और इस जनहित कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।



