एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण प्रारम्भ
एस डी पीजी कॉलेज मठ लार में शुरू हुआ प्रशिक्षण

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। स्वामी देवानंद पीजी कॉलेज मठ लार में आज से एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।आज दिनांक 21 जुलाई को स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार में 52 वीं वाहिनी एन सी सी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो गई है। सुबह से ही कैडेटों का आना जारी रहा।कैम्प के पहले दिन कैडेटों का डॉक्यूमेंट्स चेक हुआ और उनका बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन हुआ I
कम्पनी कमांडेंट कर्नल रोहित नंदन ने कैम्प की विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया और जहाँ भी कोई कमी दिखायी दी उसे शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया I
यह कैम्प मुख्यतः थल सेना कैम्प हेतु NCC ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर की टीम का चयन करने तथा उन्हें ट्रेंड कर बरेली एवं मेरठ भेजने हेतु आयोजित हुआ है I
कैम्प में बालक एवं बालिका दोनों कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। बालिकाओं की टीम बरेली तथा बालकों की टीम मेरठ जायेगी I जहाँ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता तो आयोजित होगी ही साथ में कैडेटों को अनेक प्रकार का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 22जुलाई को कैम्प कमांडेंट द्वारा कैम्प में ओपनिंग एड्रेस का आयोजन किया गया है, जिसमे अगले दस दिन के कार्य योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में कैडेटों को विस्तार से बताया जायेगा I



