फर्जी फर्मों से करोड़ों का भुगतान और टैक्स चोरी, ग्रामीण ने डीएम से की गई जांच की मांग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
क्षेत्र पंचायत मिठौरा व जिला पंचायत महराजगंज में फर्जी फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये के भुगतान और जीएसटी टैक्स चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पकड़ियार बुजुर्ग निवासी भरतमणि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। भरतमणि ने बताया कि ग्राम के मेसर्स उत्तमदास व मेसर्स ओमप्रकाश पटेल इंटरप्राइजेज नामक दो फर्मों ने वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक पंचायतों में बड़े पैमाने पर टेंडर पास कराकर फर्जी भुगतान प्राप्त किया है। इन फर्मों की न दुकान है, न मटेरियल और न ही कोई गोदाम। दोनों फर्मों के प्रोपराइटर आपस में पिता-पुत्र हैं। ग्रामीण ने आरोप लगाया कि पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी भुगतान कर टैक्स चोरी की गई, जिससे सरकार को लाखों का नुकसान हुआ। ओमप्रकाश पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुके हैं और उस समय भी फर्जीवाड़ा हुआ था। शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।प्रार्थी ने सभी जांचों को पुनःकराए जाने और फर्मों को काली सूची में डालने की मांग की है।



