उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

चिलचिलाती धूप में घंटो लाइन में खड़े रहे किसान।

खाद के लिए सुबह चार बजे से लाइन में लग रहे किसान।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज

सीमावर्ती क्षेत्रों में यूरिया खाद की किल्लत बरकरार है। खाद के लिए किसान समितियों का चक्कर काट रहे हैं। रविवार को बारिश होने के बाद किसानों को धान के खेतों में यूरिया खाद डालने की जरूरत पड़ गई है। लेकिन खाद की किल्लत की वजह से किसान मजबूर है। ब्लॉक क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से लगे गांव बैठवलिया सहकारी समिति पर रविवार को पांच सौ बोरी खाद समिति पर आई थी। खाद की जानकारी होने पर किसानों ने सोमवार सुबह चार बजे से लाइन में लगे हुए थे। प्रातः 9:00 बजे से खाद का वितरण प्रारंभ हुआ। वितरण शासन द्वारा निर्धारित दर पर किया गया। लाइन में लगे किसान मुबारक, राम सवारे, लल्लन, नूर आलम, तपेसर, नागेंद्र, बिहारी, मोहन, रामप्रसाद, मोबीन अली, विजय कुमार, तशरीफ़ आदि किसानों ने सुबह 4:00 बजे से खाद के लिए लाइन में खड़े रहे। नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि समिति पर पांच सौ बोरी यूरिया खाद का उपलब्ध है। जिसे उपस्थित किसानों में वितरण किया जा रहा है। किसानों की भीड को देखते हुए अतिरिक्त खाद मंगाई जा रही है। किसानों को खाद उनके आधार कार्ड खतौनी और फिंगरप्रिंट सत्यापन के बाद खाद का वितरण किया जा रहा है। इस तकनीकी पारदर्शी प्रक्रिया से किसान काफी संतुष्ट हैं। मिश्रौलिया न्याय पंचायत में तेरह ग्राम सभा है। खाद का वितरण सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक किया गया। लाइन में लगे किसानों में खाद का वितरण किया जा रहा है। खाद वितरण में बहुआर पुलिस चौकी का भरपुर सहयोग मिल रहा है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!