इटहिया शिव मंदिर पर लगा कुढ़े का ढ़ेर।
कचरे की ढेर से होते हुए श्रद्धालु पहुंच रहे मंदिर।

दुकानदारों को संक्रामक बीमारी फैलने की सता रहा भय
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लॉक क्षेत्र की प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर के मेन गेट से 100 मीटर दुरी पर सड़क के दोनों तरफ कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध मंदिर तक पहुंच रही है। सावन में एक महीने तक लगने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु इटहिया शिव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक तथा भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सड़क के दोनों साइड में लगे कचरे के ढेर से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों को संक्रामक बीमारी का भय सता रहा है। स्वच्छता के मामले में प्रशासन अपने उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर रही है। कचरे के ढेर से निकल दुर्गंध से मंदिर पर पहुंचने वालों को मुंह ढक कर मंदिर पर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु मोहन, कैलाश, तपेश्वर, नागेंद्र, बिहारी, अनीता, गुलाबी, मधु, पुष्पा ने बताया कि मंदिर पहुंचने से पहले कूड़े के ढेर से होकर गुजरना पड़ रहा है। कचरे से उठ रही दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने का भय सता रहा है। सफाई व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। सफाई व्यवस्था कारगर नहीं है। नतीजा श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। एडीयो पंचायत विनय कुमार ने बताया कि मंदिर पर सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। रोस्टर के हिसाब से मंदिर पर साफ- सफाई अभियान चलाया जा रहा है।



