उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य

खुलेआम घूम रहे संक्रामक रोग के संवाहक।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज

उपनगर मिठौरा में सड़क पर संक्रामक रोग के संवाहक सुअर खुलेआम विचरण कर रहे हैं। इनके पालकों को न तो शासन का भय है। और न ही बीमारी फैलने का डर, जिससे नागरिक भयभीत हैं।

दिन-रात नगर की सड़कों पर इनका घूमना जारी है। इंसेफेलाइटिस जैसे खतरनाक संक्रामक रोगों के प्रमुख संवाहक सुअर मिठौरा भागाटार नहर पटरी से गांव की गलियों एवं सड़कों पर बेरोकटोक घूम रहे हैं। शासन का आदेश इनको आबादी से दूर रखने का भी प्रभावी नहीं हो रहा।

जिम्मेदारों की अनदेखी से नगरवासियों की पीड़ा बढ़ती जा रही है। ग्रामीण संजय कुमार गुप्ता प्रमोद वर्मा अनिरुद्ध वर्मा मनोज मोदनवाल राहुल मोदनवाल बृजमोहन संसार मणि पांडेय राजू पांडेय कन्हई निषाद उपेंद्र निगम ब्रजेश गुप्त पप्पू निगम गुड्डू निगम एवं अन्य लोगों ने बताया कि इनकी वजह से बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है, विशेषकर ग्रामीण पटरी व्यवसायियों को अधिक परेशानी हो रही है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!