उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
वन विभाग ने कराया बृक्षारोपण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
बृक्षारोपण महाभियान 2025 के अंतर्गत दिन बुधवार को गण्डक नदी के किनारे बैठवलिया वीट निचलौल रेंज में त्रिवेणी वन की स्थापना की गयी जिसमें पीपल, बरगद और नीम के पौधों का रोपण किया गया उक्त कार्यक्रम में सुनील राव क्षेत्रीय वन अधिकारी निचलौल रविंद्र प्रताप वन दरोगा, मोबिन अली वन दरोगा, राम प्रसाद वन दरोगा व अन्य वनकर्मियो के साथ SSB पथलहवा की टीम द्वारा पौधरोपण किया गया।



