उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
पुलिस ने तहसील गेट के सामने लगवाया सीसीटीवी कैमरे।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता खोरिया बाजार, महराजगंज ।
निचलौल तहसील गेट के सामने सुरक्षा को देखते हुए एसओ अखिलेश कुमार वर्मा द्वारा शुक्रवार को चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। इससे इस भीड़ भाड़ वाले स्थान की गतिविधियों की निगरानी हो सकेगी।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि कैमरा लगाए जाने से तहसील के आसपास आने जाने वाले लोगों को देखा जा सकेगा। इस कैमरा से रात के अंधेरे का भी फुटेज स्पष्ट आ सकेगा। इस मौके पर कांस्टेबल मनीष सिंह, विवेक सिंह और रजनीश सिंह आदि मौजूद रहे।



