मठ लार में चार विषयों में पीएचडी की सुविधा
विभा मिश्रा को राजनीति विज्ञान में मिली पीएचडी

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण
देवरिया। एक छोटे से कस्बे में शिक्षा विभाग की बड़ी उपाधि बहुत मायने रखती है। ब्रह्मलीन स्वामी देवानंद महराज की आत्मा भी आज प्रसन्न हो गयी होगी। मौनी बाबा व नागा बाबा की आत्मा मगन होगी। ब्रह्मलीन स्वामी चंद्रशेखर गिरी जी महराज का सपना आज पूरा हुआ। स्वामी देवानंद सनातकोत्तर महाविद्यालय से आज पहली बार राजनीति विज्ञान में एक शोधार्थी ने पीएचडी की डिग्री हासिल की।
ऋषियों-मनीषियों की साधना स्थली देवाश्रम मठ-लार की अदृश्य प्रेरणा एवम् आशीर्वाद से महाविद्यालय की गौरवशाली उपलब्धियों में एक और शानदार कड़ी जोड़ते हुए राजनीति विज्ञान की शोधार्थी विभा कुमारी ने अपनी विद्या वाचस्पति (पी-एच०डी०) की शोध मौखिकी प्रो०हेमन्त कुमार मालवीय(काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी)के नेतृत्व मे़ विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सफलता पूर्वक पूर्ण किया। विभागाध्यक्ष प्रो०राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो०रजनीकान्त पाण्डेय, प्रो ० गोपाल प्रसाद, प्रो०विनिता पाठक,प्रो०रुसी राम महानन्दा,डॉ०महेन्द्र सिंह,डी०ए०वी०कालेज गोरखपुर के प्रो०सुबोध कुमार, कार्यालय प्रभारी राहुल की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस मौखिकी में वाह्य परीक्षक प्रो०मालवीय जी ने शोधार्थी विभा कुमारी से उसके शोध प्रबन्ध”जन साधारण से जननायक की यात्रा में कर्पूरी ठाकुर के विचारों का विवेचनात्मक अध्ययन” बिषय पर काफी प्रश्न पूछे और शोधार्थी ने उन सभी प्रश्नों का बहुत ही शालीनता से तार्किक और प्रासंगिक उत्तर देकर परीक्षक को सन्तुष्ट किया। शोधार्थी के बेबाक और सारगर्भित प्रस्तुतिकरण की शैली से परीक्षक सहित सभी विद्वतजन प्रभावित थे और इसकी बहुत सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभा मिश्र को बधाई दिया है।



