अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
रुपया लेने के बाद जमीन का बैनामा नही करने का आरोप मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
नगर पंचायत चौक निवासी दिनेश प्रजापति पुत्र रामजतन ने निचलौल कस्बा के कृष्णा नगर वार्ड निवासी रमडेस पांडेय पुत्र मंगल पांडेय पर जमीन बेचने के नाम पर रुपया लेकर जमीन नही लिखने का आरोप लगाकर निचलौल थाने में तहरीर दी है।आरोप हैं कि रमडेस पांडेय ने जमीन बेचने का कुछ माह पहले सौदा किया था।उनके खाते में 518000 देने के बाद भी जमीन नही लिखे रहे हैं। रुपया मांगने पर गालीगलौज कर भागने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि वादी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



