वनटांगिया के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण पर रोक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
महाराजगंज जिले के वनटांगिया 28 नक्शा बक्सा ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्य पर उस समय रोक लगा दी गई जब चौक रेंजर ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया। ग्राम प्रधान नक्शा बक्सा श्री मती गायत्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक आदेश और अनुमति पत्र भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध है। उसके बावजूद चौक रेंजर ने निर्माण कार्य को रोक लगा दिया।
वनटांगिया ग्राम में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में जिलापंचायत द्वारा शुरू किया गया था। इस विद्यालय के निर्माण से वनटांगिया समुदाय के बच्चों को अपने ही गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
अब देखना यह है कि वनटांगिया के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण के संबंध में क्या निर्णय लिया जाता है और कब तक निर्माण कार्य पूरा होता है।



