कारगिल विजय दिवस पर एसएसबी द्वारा साइकिल रैली का आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
22वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, महराजगंज द्वारा कारगिल विजय दिवस की स्मृति में आज “फिट इंडिया मूवमेंट” के अंतर्गत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का नेतृत्व शक्ति सिंह ठाकुर, कमांडेंट 22वीं वाहिनी के द्वारा किया गया, जिसमें कुल 03 अधिकारी एवं 85 जवानों ने अनुशासन एवं उत्साह के साथ सहभागिता की।
साइकिल रैली वाहिनी मुख्यालय से आरंभ होकर चौराहा – चौक रोड – रामपुर होते हुए पुनः वाहिनी मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान जवानों ने शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का अद्वितीय परिचय दिया।
यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। यह रैली राष्ट्रभक्ति और समर्पण का प्रतीक बनकर संपन्न हुई।