उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य

कटहरी में नहीं हो रही सफाई,सफाई कर्मी मौज में – डेंगू फैलने का बढ़ा खतरा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।
निचलौल विकास खण्ड के कटहरी बाजार में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी से लापरवाही बरत रहे हैं और खुद काम न कर किसी और को रखकर सफाई करवाते हैं। इस से गांव की गलियों और नालियों में गंदगी का अंबार लगा है। सफाई के अभाव में जगह-जगह पानी जमा हो गया है, जो मच्छरों के पनपने का बड़ा कारण बन रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सफाई की व्यवस्था नहीं सुधरी तो डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है। शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों में इस बात को लेकर गहरा रोष है कि सफाई कर्मियों की मौज और अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों से की गई सफाई अभियान की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कटहरी में नियमित सफाई कराई जाए और जो कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव जैसे जरूरी कदम भी उठाए जाएं।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!