उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

दो बाइक के टक्कर में एक की मौत, तीन घायल।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज ।

 

बृजमनगंज थाना अंतर्गत अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास उसका बृजमनगंज मार्ग पर समय लगभग 8बजे बृजमनगंज हाइडिल के सामने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 बीपी 6780 सीडी डीलक्स तथा सफेद अपाचे मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई सीडी डीलक्स पर बैठे शैलेश उर्फ पेंटर उम्र करीब 30 वर्ष तथा राघवेंद्र उम्र करीब 27 वर्ष पुत्रगण प्रदीप निवासी स्टेशन रोड कस्बा बृजमनगंज थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज हेतु सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां शैलेश उर्फ पेंटर को चिकित्सकों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया तथा राघवेंद्र उपरोक्त को इलाज हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रवाना किया गया अपाचे सवार रमजान पुत्र मोती निवासी शीतलपुर उम्र 25 वर्ष तथा तबारक पुत्र जूगत निवासी बिरजाचक उम्र 27 वर्ष थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए तबारक पुत्र जूगत उपरोक्त को इलाज हेतु सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया तथा रमजान पुत्र मोती को उपरोक्त को इलाज हेतु सदर अस्पताल महाराजगंज रवाना किया गया मृतक शैलेश उर्फ पेंटर उपरोक्त के शव का पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थ नगर रवाना किया जा रहा है क्षतिग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!