बाप बेटे को जान से मारने की धमकी।
पुरंदरपुर थाने के ग्राम मठिया ईदू का मामला, मनबढ़ लोगों द्वारा लाठी डंडा व कुदाल से किया गया प्रहार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता,समरधीरा, महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मठिया ईदू टोला बिसउवां में बीते रविवार को गांव के मनबढों ने बाप को बचाने आये बेटे को कुदाल से मार कर किया घायल बाप बेटे ने भाग कर बचाई जान।
पीड़ित के द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार प्रार्थी राम ललित पुत्र कुंजी ग्राम मठिया ईदू टोला बिस उवां थाना पुरंदरपुर का निवासी है, दिनांक 27/7/2025 को शाम लगभग 5:00 बजे हमारे गांव के खदेरू पुत्र बंशीधर, पंकज पुत्र खदेरू व संतोष पुत्र कमलेश सरकारी मेंड को जो हम दोनों के बीच बंधा हुआ था ट्रैक्टर से तोड़ रहे थे, प्रार्थी के मना करने पर गाली गुप्ता देते हुए फौजदारी आमादा हो गए, लाठी डंडा लात मुक्का से मरने लगे पंकज पुत्र खदेरू कुदाल से प्रार्थी के पुत्र प्रभुनाथ को मार दिया जिससे वह घायल हो गया। हम लोग बचते बचाते वहां से भागे,उक्त लोग कहने लगे कि आज जान से मार ही दिया जाए। हम लोग बचते बचाते भाग कर मठिया ईदू पहुंचे,उक्त लोग वहां पहुंच गए गांव के लोगों ने विरोध किया तो उक्त लोग वापस हुए और हमारे घर पर बिसउवां पहुंच
गए वहां गाली गुप्ता देते हुए दरवाजा पीट लगे बाथरूम में व भुसउले में ढूंढने लगे महिलाओं ने सीढ़ी के रास्ते भाग कर दूसरे के घर में चली गईं। उक्त लोग गाली गुप्ता देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए वापस आए । प्रार्थी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।



