उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
निचलौल शिक्षक संघ ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।
विद्यार्थियों की लंबित जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की मांग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा, बाजार, महराजगंज
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ निचलौल इकाई द्वारा सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिमंडल निचलौल तहसीलदार अमित कुमार सिंह से मुलाकात कर जन्म प्रमाण पत्र हेतु लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण हेतु ज्ञापन सौपा। ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौपा गया। ताकि शासन के मनसा अनुरूप ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं के नामांकन में बढ़ोतरी हो सके। इस मौके पर धन्नू चौहान, पवन चौधरी, ऋषिकेश्वर त्रिपाठी, सतीश चंद्र पांडेय, पंकज आर्या, सुरेंद्र गुप्ता, सीताराम जायसवाल, विनय कुमार गौड मौजूद रहे।



