एनसीसी कैम्प के नौवें दिन विभिन्न आयोजन, रात में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
आपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति को सभी ने सराहा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
भारत में एनसीसी का गठन राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम, 1948 के तहत हुआ था। इसकी स्थापना 15 जुलाई 1948 को हुई थी। एनसीसी की उत्पत्ति ‘विश्वविद्यालय कोर’ से मानी जाती है, जिसकी स्थापना भारतीय रक्षा अधिनियम, 1917 के तहत सेना की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी।
देवरिया। जिले के लार स्थिति स्वामी देवानंद स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मठ लार में 21 जुलाई से चल रहे एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में आज नौवें दिन विभिन्न प्रकार के आयोजन हुए। कैडेटों ने आपरेशन सिंदूर का बेहतर प्रदर्शन कर सबकी वाहवाही बटोरी।
देवरिया जिले के स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार में चल रहे एन सी सी कैम्प में आज विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे ड्रिल, मैप रीडिंग, एफसी बीसी, फायरिंग, टग ऑफ़ वार, हथियार प्रशिक्षण प्रतियोगिता तथा टेंट पिचिंग आदि जैसी प्रतियोगिता का आयोजन तथा उनका परिणाम तैयार किया गया I साथ ही रात में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए कैडेट काफ़ी व्यस्त दिखे Iरात के सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के सत्कार के लिए कैम्प कमांडेंट कर्नल रोहित नंदन प्रसाद ने सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में पधारने वाले सभी अतिथियों का विशेष ध्यान रखा जाय Iफ्लैग एरिया प्रतियोगिता में निर्धारित विषय ऑपरेशन सिंदूर पर कैडेटों ने अपनी प्रतिभा दर्शाते हुए न केवल पूरे जोश और लगन के साथ भाग लिया बल्कि उन के अंदर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई Iइससे पहले आज सुबह की शुरुआत भी कैडेटों के पीटी और योग से शुरू हुआ I बारिश होने के बावजूद कैडेटों के जोश में कोई कमी नही दिखायी दी Iआज सैन्य विषयों के प्रशिक्षण में हवलदार उत्तम श्रेष्ठा और हवलदार धल बहादुर थापा ने कैडेटो को इंसास राइफल को खोलना और जोड़ना सिखाया Iहवलदार तेज बहादुर गरंजा ने टॉपोग्राफ़िकल फ्रॉम कन्वर्सेशनल सिग्नल के बारे में बताया Iसूबेदार संजय थापा ने बैटल ड्रिल के बारे में कैडेटों को जानकारी दी Iइसी प्रकार डिप्टी कैम्प कमांडेंट कैप्टन रामऔतार ने कैम्प में प्रतिभाग कर रहे कैडेटों को प्राथमिक उपचार आदि के बारे में बताया I