पुलिस अधीक्षक ने किया बृजमनगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण।
मातहतों को दिए सख्त निर्देश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बृजमनगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के समस्त कार्यों का अलग अलग निरीक्षण किया जिनमें थाना परिसर और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जांच की साथ ही जी डी, कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आई जी ।
आर एस कार्यालय, बंदीगृह और भोजनालय का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
एक
इसी के साथ उन्होंने अपराध पंजिका, निरोधात्मक कार्यवाही पंजिका, त्योहार पंजिका, हिस्ट्रीशीटर पंजिका व सक्रिय अपराधी पंजिकाओ की जांच की।
पुलिस अधीक्षक ने थाने के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अपने कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और न्याय पूर्ण तरीके से करें। पुलिस अधीक्षक ने बीट आरक्षी और मुख्य आरक्षियों को आगामी त्योहारों और श्रावण मास मेले के मद्देनजर अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमणशील रहने और आम जनता की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह सहित समस्त विभागीय कर्मी मौजूद रहे l



