फतेहपुर

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया नागपंचमी का त्योहार एव मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहपुर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नाग पंचमी का त्योहार यह त्योहार हर साल सावन माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है आपको बताते चलें कि कई जगह नाग पंचमी को गुड़िया पर्व के नाम से भी जाना जाता है और इसी दिन गांव के लोग अपने अपने खेतों और देवस्थानों में गाय के दूध का छिड़काव कर आशीर्वाद लैते हैं।और महिलाएं और लड़कियां नये नये कपड़ों से गुड़िया बनाकर तैयार करती है और गांव में सभी लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं जिसमें कि महिलाए गुड़िया एक जगह डालती हैं और लड़के उस को डंडे से पीटते हैं आइए जानते हैं कि गुड़िया को पीटने के पीछे क्या पौराणिक मान्यताएं हैं पौराणिक कथा के मुताबिक एक लड़की का भाई भोलेनाथ का परम भक्त था वह प्रतिदिन मंदिर जाता था और भोलेनाथ के दर्शन करता था एक दिन मंदिर जाते ही सांप हमेशा की तरह लड़के के पैरों में लिपट गए या नजरा देखकर उसकी बहन घबरा गई उसे लगा कि सांप उसके भाई को काट रहा है भाई की जान बचाने के लिए बहन ने सांप को पीट-पीटकर मार डाला इसके बाद जब भाई ने अपने और सांप की पुरी कहानी बताई तो बहन रोने लगी वहां मौजूद लोगों ने कहा नाग भगवान का रूप हैऔर तुमने उसे मार डाला तुम्हें दंड तो मिलना ही चाहिए यह गलती लड़की से अनजाने में हुई थी इसलिए लड़की की जगह गुड़िया को पीटा जाएगा माना जाता तभी से नाग पंचमी दिन गुड़िया पीटने की परंपरा शुरू हुई और नाग पंचमी के दिन कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर विजयीपुर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कि छात्राओं ने इस प्रदीप प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और छात्राओं ने छात्राओं ने हाथों में मनमोहक मेहंदी लगाई और इसके बाद प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने परिणाम घोषित किया जिसमें कि शिल्पा देवी ने प्रथम स्थान सोनम देवी ने द्वितीय स्थान और प्रिंसी देवी ने तृतीय पर रही जिसमें कि इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष वंश गोपाल दिनेश सिंह कृष्णपाल पुष्पा अरविंद काजल चांदनी लक्ष्मी और पूर्व छात्राओं सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!