
डॉ. अखिलेश राय की पुण्यतिथि पर हुआ स्मरण कार्यक्रम
राय सदन में श्रद्धांजलि देते हुए लोगों ने याद की उनकी सेवा भावना
लार बस स्टैंड के समीप राय सदन में शिक्षक शिशिर राय के पिता स्वर्गीय डॉ. अखिलेश राय की पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. गोविंद मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर साहब का जीवन बहुत सरल था। उनके लिए इलाज में पैसा प्राथमिकता नहीं थी। उनका मुख्य उद्देश्य मरीज का इलाज करना था।अधिवक्ता प्रियेश त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में ऐसे डॉक्टर मिलना मुश्किल है।डॉ. राय पूरी ईमानदारी और लगन से इलाज करते थे। जिन मरीजों के पास पैसे नहीं होते थे, उन्हें भी वे इलाज मुहैया कराते थे।कार्यक्रम में समाजसेवी साहू विशाल गुप्ता,वसीम अहमद,प्रधान तपनरायण यादव,रामु कुशवाहा, अजहर लारी,महफूज लारी, सज्जू लारी, हिमांशु राय, विनीत कुशवाहा,राजकपूर, पुलपुल कुशवाहा, अश्वनी कुमार और डॉ. पदमेश त्रिपाठी, पप्पू पांडेय,सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।



