उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

कबड्डी में नेपाल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा।

प्रतियोगिता में 20 टीमों ने किया था प्रतिभाग।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

विकास खण्ड क्षेत्र के भारत नेपाल बार्डर से लगे गांव गेंडहवा में चल रहे ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता में नेपाल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। क्योंकि नेपाल की टीम वृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबले ने बार्डर से सटे भारत के गेंडहवा गांव की टीम को शिकस्त देकर जीत हासिल कर ली। यह प्रतियोगिता 29 जुलाई से चल रहा था। जिसने भारत नेपाल के कुल 20 टीमें प्रतिभाग की थी। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गेंडहवा दिनेश कुमार शर्मा ने 3100 रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के अध्यक्ष बृजेश चौहान ने बताया कि गेंडहवा ने दो दिवसीय ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नेपाल राष्ट्र के महावारी नेपाल, दुर्गा टोला नरसही, मियां टोली जबकि भारत के गेंडहवा, बलुआ टोला सहित कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया था। वही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला नेपाल में महलवारी और भारत के गेंडहवा गांव के बीच खेला गया। जहां पर नेपाल के महलवारी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर गेंडहवा के खिलाड़ियों को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद और शील्ड के रूप में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सदरे आलम, अनिल सहानी, दुष्यन्त सिंह, अरविंद सहानी आदि लोग मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!