सिसवा उप केंद्र के पकड़ी भारत खंड में बड़ा हादसा टला।
सड़क पर गिरा बिजली का तार, ग्रामीण बाल-बाल बचे।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
सिसवा उप केंद्र अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी भारत खंड में गुरुवार रात करीब 9 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब हाई वोल्टेज बिजली का तार अचानक सड़क पर गिर गया। तार गिरने के साथ ही पटाखे जैसी तेज आवाजें गूंजने लगीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के समय सड़क से कई ग्रामीण गुजर रहे थे, जो तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने तुरंत सिसवा पावर हाउस को फोन कर बिजली आपूर्ति रुकवाई, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। ग्रामीण कोमल भारती, शरीफ अली, सागीर अली, बलकिशुन मिश्रा, कौसेन, बबलू, रामु यादव, बिकाऊ, इसहाक और राकेश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। कभी ट्रांसफार्मर में आग लगती है तो कभी तार टूटकर गिर जाते हैं, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है। शिकायतें बेअसर, आश्वासन अधूरे ग्रामीणों का कहना है कि इस विषय में कई बार एसडीओ और जेई से शिकायत की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिले। जर्जर तारों को अब तक नहीं बदला गया, जिससे लोग हमेशा डर के साए में जी रहे हैं। इस संबंध में जेई सुजीत कुमार चौरसिया ने कहा कि जल्द ही जर्जर तारों को बदला जाएगा, कार्य योजना बन चुकी है।समाजसेवी राधेश्याम मौर्य ने इस गंभीर समस्या पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यदि बिजली विभाग तत्काल तारों को नहीं बदलता है, तो भविष्य में किसी भी बड़े हादसे की पूरी जिम्मेदारी विभाग के उच्चाधिकारियों की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।



