उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

एसएसबी ने स्कूल में मार्क ड्रिल का किया आयोजन।

छात्रों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के बारे में दी जानकारी।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज

थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से सटे गांव बैठवलिया में संचालित बाबा ज्ञान दास लघु माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को बीओपी पथलहवा एसएसबी ने विद्यालय में मार्क ड्रिल का आयोजन किया। छात्रों और शिक्षकों को आपातकालीन स्थिति के बारे में जानकारी दी। छात्रों को आग, भूकंप, रेस्क्यू अन्य आपदाओं की स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीके सिखाए गए। मार्क ड्रिल में छात्रों को सायरन बजाने पर कक्षाओं से बाहर निकलने और निर्दिष्ट सुरक्षित स्थान पर जाने का अभ्यास कराया गया। भूकंप आने पर छात्रों को डेक्स या मेज के नीचे छिपने और अपने सिर का बचाव के बारे में जानकारी दी। बीओपी प्रभारी राकेश मनीपाल ने बताया कि मार्क ड्रिल का उद्देश्य छात्रों कोआपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कैसे तैयार रहना है, ताकि वे वास्तविक जीवन की घटनाओं में सुरक्षित रह सके। प्रधानाचार्य हरेंद्र मद्धेशिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार करता है। इससे वह इस स्थिति में घबराहट और दहशत से बच सके। इस मौके पर एसएसबी जवान राहुल कुमार राय, अजय मंडल मिलन, ज्योति हजारिका, राहुल कुमार शिक्षक जगत नारायण, अब्दुल कैयूम,आकिब जावेद, सरफूल हसन, अनिल चौहान, राजेश्वर तिवारी, प्रिंस, अशोक चतुर्वेदी, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, कमलेश, ज्योति, बीना, अनीता, अन्नु आदि मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!