उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
ठूठीबारी पुलिस ने नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही दो बोरी यूरिया खाद किया बरामद।
बड़ी मछलियां पास, छोटी छोटी मछलियों का होता है शिकार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
ठूठीबारी पुलिस ने नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही दो बोरी यूरिया खाद बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा ने बताया कि कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल सुनील कुमार गश्त के दौरान झरही नदी बंधा क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बाइक सवार तस्कर बाइक से खाद लेकर जाने ने के फिराक में है। इसी दौरान एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस कर्मियों पर नजर पड़ी खाद फेंककर नेपाल की ओर भाग गया। मौके से बरामद यूरिया को धारा 110 कस्टम एक्ट तहत कार्यवाही कर विधिक के लिए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया गया।



