उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

शिक्षा के बिना हम नहीं कर सकते विकास की कल्पना.. सुमन ओझा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

शिक्षा के बिना हम विकास की कल्पना नहीं कर सकते। जीवन में शिक्षा प्रगति का आधार है। बिना शिक्षा के कोई भी शीर्षतम मुकाम हासिल नहीं कर सकता। सबको को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए अच्छे शिक्षण संस्थान की जरूरत होती है, जो बच्चों को संस्कारयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सके।
यह बातें जेपी ओझा इंटर कॉलेज पोखरभिंडा के प्रबंधक सुमन ओझा ने कहीं। वह कल घुघली में विद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि अब नए विद्यालय के स्थापना के बाद लोगों को अच्छे विद्यालय में पढ़ाई के लिए कहीं अन्यत्र भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं। इसमें जागरूक अभिभावकों और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, शांतनु ओझा, दिवाकर सिंह, राजेश ओझा, संजय ओझा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!