विधायक ने किया घुघली में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उद्घाटन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज देशभर में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं सुलभ हो रही हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना गरीबों के जीवन में आशा की किरण बनकर उभरी है। विधायक ने कहा कि पहले दवाओं की महंगी कीमतें आम जनता के लिए एक बड़ी चिंता थीं। कई बार लोग दवाएं खरीदने की आर्थिक क्षमता नहीं रख पाते थे, जिससे उनका उपचार अधूरा रह जाता था। लेकिन अब जन औषधि केंद्रों के माध्यम से आम आदमी को ब्रांडेड दवाओं के विकल्प में सस्ती दरों पर वही गुणवत्ता मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत देगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में यह योजना एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है, जिसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। विधायक ने लोगों से अपील की कि वे जन औषधि केंद्रों से दवाएं खरीदने के लिए जागरूक हों और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति महंगी दवाओं के अभाव में इलाज से वंचित न रहे।
इस अवसर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित विक्रम सिंह, भाजपा के जिला प्रतिनिधि निहाल सिंह, डॉ मृगेश बहादुर सिंह, हियुवा के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार सिंह, चेयरमैन संतोष जायसवाल, भाजपा नेता मनोज जायसवाल, राधेश्याम गुप्त, ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह एवं प्रतीक सिंह उपस्थित रहे।