उत्तर प्रदेशमहाराजगंज
अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने की की मांग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज ।
बिजली उपकेंद्र भेड़िया से जुड़े ग्राम हरदी के बिजली उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।
ग्राम हरदी निवासी बेचू कसौधन, रामप्रवेश, सच्चिदानंद, सुनील कुमार गोंड, अनिल पासवान, कन्हई, अनवर, दीनबंधु मिश्र, नाथू यादव आदि का कहना है कि ग्राम हरदी में 15 वर्ष पहले 125 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। उसके बाद बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ने लगा। इस समय यहां बिजली उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त 100 केबीए का ट्रांसफार्मर लगवाया जाना जरूरी है। ग्रामीणों ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर और जर्जर बिजली केबल को बदलने की मांग की है।



