उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

झूलते हाईवोल्टेज तार और खुले ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को दावत।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज ।

परतावल विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की जान के लिए खतरा बन गई है। वार्ड नंबर 11 स्वतंत्रता सेनानी नगर में मुख्य मार्ग पर विनय वर्मा के घर के सामने हाईवोल्टेज तार कई महीनों से खतरनाक तरीके से नीचे झूल रहा है। वार्ड नंबर 15 हॉस्पिटल रोड पर भी बिजली के तार झुके हुए हैं। नौरगा टोला में लगा ट्रांसफार्मर महज दो मीटर की ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा घेराबंदी के खुले में स्थापित है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में पानी और नमी से हादसे की आशंका कई गुना बढ़ गई है। खुले ट्रांसफार्मर के आसपास निजी तार भी बेहद नीचे झूल रहे हैं। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इन समस्याओं के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही तारों को सही कर ट्रांसफार्मर को सुरक्षित नहीं किया गया, तो किसी अनहोनी की जिम्मेदारी विभाग की होगी। लोगों ने विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इससे संभावित जान-माल के नुकसान से बचा जा सकेगा। इस संबंध में अवर अभियंता जुगुनू अंसारी ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!