उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराजनीति
घुघली सपा नगर अध्यक्ष नामित हुए सूरज यादव।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
समाजवादी पार्टी ने घुघली सपा नगर अध्यक्ष पद पर सूरज यादव को नामित किया है। पार्टी के जिला नेतृत्व द्वारा शनिवार को यह घोषणा की गई। सूरज यादव को यह जिम्मेदारी संगठन को मजबूत करने, जनसंपर्क बढ़ाने और आगामी नगर निकाय चुनावों की रणनीति को धार देने के उद्देश्य से सौंपी गई है।
पार्टी कार्यकर्ताओं में इस घोषणा के बाद उत्साह का माहौल देखा गया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सूरज यादव को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का विश्वास जताया।
इस अवसर पर सूरज यादव ने कहा, “पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देना मेरी पहली जिम्मेदारी होगी।