खाद की कालाबाजारी 266 रुपये की खाद 400 रुपये में बेची जा रही।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
मिठौरा क्षेत्र के मधुबनी स्थित एक खाद की दुकान पर दुकानदार के द्वारा किसानों के हक पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित दर 266 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी वाली खाद खुलेआम 400 रुपये में बेची जा रही है। खाद की इस कालाबाजारी से किसान परेशान हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। रविवार को दुकान पर खाद लेने पहुंचे नसरुद्दीन, हरेंद्र विश्वकर्मा, संतोष यादव, संजय कुमार, लालमोहन सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि धान की फसल पानी के लिए सुख रही थी। अब खेतों में वर्षा का पानी भर जाने से खेतों में यूरिया खाद डालना आवश्यक हो गया है। लेकिन खाद दुकानदारो से 266 रुपये की खाद 400 रुपये में दिया जा रहा है। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार अधिक दाम वसूलने के साथ-साथ रसीद भी नहीं दे रहे हैं, जिससे किसानों को कोई सबूत नहीं मिल पाता है। सरकारी दर की अनदेखी कर दुकानदारों के द्वारा मनमानी कीमत वसूली जा रही है। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खाद की दुकानों पर नियमित जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। इस सम्बंध में जिलाधिकारी महराजगंज संतोष कुमार शर्मा से जानकारी ली गयी तो उन्होंने जांच करा कड़ी कार्यवाई की बात कही।