69वीं जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न।
जनता इंटर कॉलेज पुरन्दरपुर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर में सोमवार को 69वीं जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में तीरंदाजी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भारतीय परंपरा और संस्कृति का अभिन्न अंग बताया।प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने पर पर सब जूनियर बालक वर्ग प्रथम राज जायसवाल जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर द्वितीय आशीष जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर,तृतीय शिवम जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर जूनियर बालक वर्ग प्रथम आशीष जायसवाल मोतीराम द्विवेदी इंटर कॉलेज, फरेंदा द्वितीय अंश शुक्ला तृतीय आयुष गुप्ता सीनियर बालक वर्ग प्रथम अनोज जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर
द्वितीय विनय चौरसिया मोतीराम द्विवेदी इंटर कॉलेज, फरेंदा तृतीय विशाल जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर सब जूनियर बालिका वर्ग प्रथम निरमा साहनी मोतीराम द्विवेदी इंटर कॉलेज, फरेंदा द्वितीय परी जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर तृतीय प्रियंका जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर जूनियर बालिका वर्ग प्रथम मीना भारती द्वितीय जूली तृतीय नेहा सीनियर बालिका वर्ग प्रथम श्रेया भारती मोतीराम द्विवेदी इंटर कॉलेज, फरेंदा द्वितीय रिमझिम जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर तृतीय वेदना जनता इंटर कॉलेज, पुरन्दरपुर रहें।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण का योगदान रहा। इस अवसर पर प्रकाश यादव, गणेश कुमार गौरव, राहुल पासवान, अभिषेक बाजपेयी, आनंद कुमार सिंह, वीरेंद्र वर्मा, क्रांति यादव, मनोज, दुर्गा शर्मा, दीनदयाल चौधरी, सुरेंद्र यादव, इबरार खान, उमानिवास चौबे, गंगाराम, प्रीतिलता पांडेय सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।