LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

मईल में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, गौरीबाजार में 15 का कटेगा वेतन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

*कर्तव्यों में लापरवाही पड़ी भारी, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित*

मईल | स्थानीय मईल थाने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को अपने संवैधानिक कर्तव्यों का समुचित निर्वहन ना करने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया हैं | ज्ञातव्य है कि पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने एवं अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में थाना मईल पर नियुक्त आरक्षी  विश्वामित्र प्रसाद व आरक्षी अभिषेक यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है ।

उधर गौरीबाजार थाने के 15 पुलिसकर्मियों के वेतन कटेंगे ।अनुशासनहीनता पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक देवरिया ने अनुपस्थित पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक देवरिया  विक्रान्त वीर द्वारा दिनांक 27 जुलाई को थाना गौरीबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान 3 उप-निरीक्षक, 2 मुख्य आरक्षी, 7 आरक्षी(पुरूष), 1 महिला मुख्य आरक्षी एवं 2 महिला आरक्षी कुल 15 पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गये थे। *कार्य नहीं तो दाम नहीं* के सिद्धान्त पर नियमानुसार वेतन कटौती करते हुए कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!