नरियांव- मईल मार्ग में मारपीट कर छीनैती का आरोप

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
मईल। स्थानीय मईल थाना अन्तर्गत नरियांव -मईल मार्ग पर मारपीट कर छीनैती करने का मामला सामने आया है। ज्ञातव्य है कि नरियांव गांव निवासी उपेन्द्र चौहान पुत्र देवबली चौहान ने मईल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार को रात्रि आठ बजे के करीब वो मईल चौराहा से अपने घर जा रहे थे कि नरियांव गांव के पूर्व स्थित गैस एजेंसी के पास तीन लोगों ने गाड़ी से पीछा कर उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। जिसमें उन्हें चोट आई, इसी दौरान उनके गले से उन लोगों ने चैन भी छीन लिया। जिसमें से वो एक व्यक्ति को पहचानता भी है। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने मईल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। इस सम्बन्ध में देवरहा बाबा चौकी इंचार्ज अरविन्द कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।