ग्राम सभा फरेंदा बुजुर्ग की बंजर भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप।
ग्रामीणों ने की कब्जा मुक्त की कार्रवाई की मांग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा फरेंदा बुजुर्ग में गाटा संख्या 175, रकबा 0.040 हेक्टेयर बंजर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम निवासी मोहम्मद सबरूद्दीन ने बीते तहसील दिवस में पत्र व लिखित रूप से पत्र देकर फरेंदा उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग व जिम्मेदार लोगों ने मोटी रकम लेकर उक्त सरकारी भूमि पर कब्जा कर करवा दिया है, जबकि यह भूमि ग्राम सभा की है और इस पर कोई वैध पट्टा भी नहीं हुआ है।सबरूद्दीन के अनुसार, कब्जाधारियों ने न केवल जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है, बल्कि भूमि पर स्थित पहले से लगाएं गए मोंटे हरे पेड़ को भी काटवा दिया गया है। इस कब्जे के विरोध में अब्दुल कलाम, मोहम्मद रफीक, सोनू, साबरे आलम, निजामुद्दीन, मसहू अली, सफीक सहित कई अन्य ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और प्रशासन से अवैध निर्माण हटाने व दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को फरेंदा कानूनगो, हल्का लेखपाल समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जमीन की पैमाइश की। हालांकि कानूनगो ने स्पष्ट किया कि अभी सीमांकन पूरा नहीं हो सका है, और एक बार फिर से पैमाइश करनी होगी, तभी वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जताई अनभिज्ञता इस पूरे मामले पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुकांत विश्वकर्मा ने कहा कि मैं मौके पर उपस्थित नहीं था और उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।ग्रामीणों की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले में ठोस कदम उठाता है।



