अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
बाइक पर दो बोरी यूरिया के साथ एक गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
ठूठीबारी पुलिस ने भारत से नेपाल जा रही बाइक पर लदी दो बोरी यूरिया खाद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी महेन्द्र मिश्र ने बताया कि एसआई बब्बन प्रसाद वर्मा, का राम नारद प्रजापति व मनोहर यादव व गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक यूरिया खाद लेकर चंदन नदी बंधे मार्ग के रास्ते नेपाल भेजने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार को धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति को 110 कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई कर विधिक कार्रवाई के लिए ठूठीबारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।



