पन्द्रह अगस्त को सम्मानित होंगे सेनानियों के परिजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले मिठौरा ब्लाक के सेखुई गांव निवासी पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा इन परिवारों की उपेक्षा की जानकारी होने पर चौक एसओ ने स्वतंत्रता दिवस पर चौक थाने में आयोजित कार्यक्रम में इन सेनानियों के परिजनों का अभिनंदन करने का निर्णय लिया है चौक एसओ ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले वीरों के परिजनों को उपेक्षित नहीं रहने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना परिसर में इन स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा ज्ञात हो सेखुई गांव के स्वर्गीय नागेश्वर गुप्ता श्याम सुंदर चौधरी जनक राज पटेल रुपई कमला पांडेय ने भारत की आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाई थी इनमें से कई को अंग्रेजों की यातना भी झेलनी पड़ी जेल जाना पड़ा और जुर्माना भरना पड़ा लेकिन इनके परिजन तमाम सुविधाओं से वंचित और उपेक्षित है मिठौरा बीडीओ राहुल सागर ने बताया कि सेखुई गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि इन परिवारों को सरकारी योजनाओ से जोड़ने की दिशा मे भी कार्य किया जाएगा