उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी हुए सम्मानित।

पांचवीं पीढ़ी की भाषा है संस्कृत---- डा०राकेश।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज ।

दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज के प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आनंद नगर में आयोजित हुई जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान के रूप में ₹1000 की धनराशि प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न प्राप्त करने पर कक्षा दसवीं के छात्र आदित्य यादव को इसी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान के रूप में ₹800 की धनराशि प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न प्राप्त करने पर कक्षा नौवीं के छात्रा अनुष्का शर्मा को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹500 की धनराशि प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्राप्त करने पर कक्षा दसवीं के छात्र निया शर्मा को तथा संस्कृत गीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान के रूप में ₹700 की धनराशि प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्राप्त करने पर कक्षा 12वीं की छात्रा श्रेया मिश्रा को सम्मानित किया गया। वहीं अंकिता कुमारी सिया गुप्ता तथा निधि भारती को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट शेषनाथ एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि संस्कृत जड़ों से जुड़े रहने की शिक्षा देता है। संस्कृत केवल विषय ही नहीं है अपितु जीवन दर्शन है। संस्कृत के बिना जीवन अधूरा है। आज आधुनिक युग में भाग दौड़ की जिंदगी है जिसमें व्यक्ति मशीन बनता जा रहा है लेकिन संस्कृत मानव बनने की शिक्षा देता है। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट तुलसी प्रसाद अरविंद कुमार सुनील कुमार सूर्य प्रकाश गुप्त अखिलेश कुमार मिश्र आशुतोष कुमार प्रमोद सिंह बलवीर सिंह पूनम सिंह आलोक श्रीवास्तव दिलीप पांडेय फूलबदन तबारक अली अक्षय कुमार अग्निहोत्री रामसुखी यादव मनोज कुमार गोरख प्रसाद विनोद कुमार यादव शैलेश कुमार रेखा शर्मा अदिति जायसवाल साक्षी पांडेय निर्मल चौधरी सविता सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिका कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश कुमार तिवारी एवं संयोजन पूनम सिंह द्वारा किया गया।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!