अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
कोठीभार पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत । थाना कोठीभार पुलिस ने मुकदमा संख्या 233/2025 धारा 69, 351(2) बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त सरफराज उर्फ मंचू (उम्र 20 वर्ष), निवासी जड़हा बरवा पुर्दील, थाना नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को गुरुवार सुबह करीब 11:50 बजे कोठीभार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल दीपक यादव और विवेक यादव शामिल रहे।



