LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

रसड़ा पाकिस्तान में नहीं है, मेरा मुंह न खोलवाएं मंत्री जी :उमाशंकर सिंह

बसपा विधायक का मंत्री के बयान पर पलटवार

स्वाभिमान जागरण बलिया। परिवहन मंत्री मुंह न खुलवायें वरना सिर छिपाने की जगह नहीं मिलेगी। रसड़ा, पाकिस्तान में नहीं है यह भी बलिया जिले में ही पड़ता है। मेरा मुंह मत खुलवाइए। कारनामे गिनाने लगूंगा तो सिर छिपने की जगह नहीं मिलेगी। वो सरकार में मंत्री है। पुल एनएचएआई का है। मेरे कहने से अधिकारी उसको चालू कर देगा? आप अपना आकलन करिए कि आपकी सरकार में आप की सुनवाई क्यों नहीं हो रही है?

प्रदेश के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुये कहा कि मंत्री उनका मुंह न खुलवायें, वरना उन्हे सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी। दरअसल, बलिया में एक नवनिर्मित पुल के उद्घाटन पर आमंत्रित न किये जाने से नाराज दयाशंकर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को लताड़ लगाते हुये कहा था कि उन्हे पता है कि किसके इशारे पर उन्हे आमंत्रित नहीं किया गया है। हालांकि उन्होने खुल कर उमाशंकर सिंह का नाम नहीं लिया था। दूसरी तरफ खुद पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुये उमाशंकर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मंत्री जी जो आरोप लगा रहे है वो ठीक नहीं है। उन्हें  अपना स्तर बनाकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोप लगाते है कि सारा काम रसड़ा विधानसभा में हो रहा है। क्या रसड़ा के लोग बलिया के नहीं है। क्या रसड़ा पाकिस्तान में है। काम की हालत ये है कि सड़के बनती है और तीन महीने में उखड़ जाती है। वो मंत्री है जिले में हुए कार्यों की जांच करवा लें।

उल्लेखनीय है कि राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को यह पता चला कि उनके जनपद में पीडब्ल्यूडी ने उन्हें बिना सूचना दिये एक नवनिर्मित पुल को जनमानस के लिए खोल दिया है। जैसे ही यह जानकारी मंत्री को हुई वह आग बबूला हो उठे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर की क्लास लगा दी। उन्होंने गुस्से में कह डाला कि दिमाग ज्यादा न खराब हो। मैं मंत्री हूं और मुझे ही नहीं बुलाया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह बहुत अच्छे से पता है कि आप किस के इशारे पर यह काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!