बाईक पर गिरा पेड़, दो की मौत तीन घायल
लार पिपरा स्थित पेट्रोल पम्प के सामने रामजानकी मार्ग पर घटी घटना

बाईक पर गिरा पेड़, दो की मौत
स्वाभिमान जागरण संवाददाता


देवरिया। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर एक परिवार पर बज्रपात हो गया। पल झपकते ही रक्षा बंधन की खुशियाँ मातम में बदल गयी। लार थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित पिपरा चौराहा के समीप स्थित जायसवाल पेट्रोल पम्प के समीप शनिवार को लगभग डेढ़ बजे अचानक सड़क के किनारे का एक पेड़ गिर गया। सड़क पर पेड़ गिरने से एक ही बाइक पर सवार लोग दब गए। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार पेड़ को हटाया तो उसके नीचे दो लोग जो आपस में पिता पुत्र थे उनकी मृत्यु हो चुकी थी। तीन लोग घायल है जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है।
इस घटना में संतोष चौहान पुत्र राम दरस चौहान तथा शिवा पुत्र संतोष चौहान निवासी भीटहा मदनपुर की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि ममता, शिवानी सोनाली उसी परिवार के हैं जो बुरी तरह से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। पूरा परिवार एक साथ लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेन में राखी बाँधने जा रहा था, दुर्भाग्य से वाहन पर ही पेड़ गिर गया।
इस संबंध में सामुदायिक स्वाशथ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बीवी सिँह ने कहा कि इस दुर्घटना में पिता की मौत तो घटना स्थल पर ही हो चुकी थी पुत्र की सांस चल रही थी इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।



