देवरिया में युवा जोश संगठन ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

देवरिया में युवा जोश संगठन ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
देवरिया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर युवा जोश फाउंडेशन द्वारा संचालित युवा जोश संगठन देवरिया के तत्वाधान में रविवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा का शुभारंभ संगठन के मुख्य कार्यालय ज्ञान छपरा से हुआ, जो बरठा चौराहा एवं उसरा चौराहा होते हुए सोहनाग मोड़ से सलेमपुर तहसील तक पहुँची। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।मुख्य अतिथि संदीप सिंह टिंकू (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि) ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नारायण मिश्रा, रामजी सिंह और अजीत मिश्रा मौजूद रहे।यात्रा में मईल थाना एवं सलेमपुर थाना पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा, जिसके कारण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। संस्था अध्य्क्ष – अमित पाण्डेय संरक्षक – राजा उपाध्याय, अंशुमाली द्विवेदी, बृज बिहारी कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गौतम के साथ विकास सिंह, आफताब अंसारी, आशुतोष द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, प्रशांत सिंह, हरिशंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पार्थेश्वर पाण्डेय, नियाज़ अंसारी, रवि मिश्रा, रमन सिंह, यथार्थ प्रताप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।युवा जोश संगठन का उद्देश्य बिना जाति-पाति व भेदभाव के समाज सेवा करना है तथा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करना है।