सिसवा बाजार में फाइलेरिया रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज।
नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नंबर 16 (सरदार पटेल नगर) में आज फाइलेरिया रोग नियंत्रण अभियान के तहत दवा का वितरण किया गया। यह अभियान सक्रिय आशा कार्यकत्री उर्मिला देवी द्वारा चलाया जा रहा है। अभियान का उद्घाटन वार्ड के सभासद अभिमन्यु चौरसिया ने खुद दवा खाकर किया, जिससे स्थानीय लोग जागरूक हुए और दवा लेने में सहज महसूस करने लगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विद्यासागर और बीसीपीएम प्रदीप चौरसिया के निर्देशन में आशा कार्यकत्री ने सभी निवासियों और छात्रों को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा वितरित की। हालांकि, कुछ लोग दवा लेने से हिचकिचा रहे थे, लेकिन सभासद अभिमन्यु चौरसिया ने खुद दवा का सेवन कर उनका डर दूर किया और अभियान को सफल बनाने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया।
यह अभियान स्थानीय लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।