उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज ।
नगर पंचायत स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम हुए। इसमें हर घर तिरंगा वेबसाइट प FCर छात्रों को वॉलेंटियर बनाकर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड कराई गई। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज के प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई। विद्यालय में तिरंगा मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम से छात्र छात्राओं एवं जन मानस में देश प्रेम की भावना बढ़ेगी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।