उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
चंदन नदी में मगरमच्छ की दस्तक, देखने को जुटी भीड़।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज।
नेपाल के पहाड़ों से निकलने वाली चंदन नदी में सोमवार को अचानक एक मगरमच्छ दिखाई देने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। मगरमच्छ नदी के किनारे रेत पर धूप सेकते हुए कई घंटों तक पड़ा रहा। इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तमाशबीनों की भीड़ लग गई। लोग मोबाइल फोन से तस्वीरें और वीडियो बनाने में जुट गए।
ग्रामीणों नेबताया कि बरसात के दिनों में नेपाल से आने वाले पानी के साथ इस तरह के जलीय जीव अक्सर यहां पहुंच जाते हैं। फिलहाल मगरमच्छ शांत था। कुछ देर धूप सेकने ने वह नदी की धारा में चला गया। सूचना वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।



