उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराजनीति

फरेन्दा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को फरेंदा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फरेन्दा तहसील, थाना, ब्लॉक और नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और जनसमस्याओं पर विरोध किया हैं।उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि पंचायती राज में निर्वाचित प्रतिनिधियों की जगह उनके परिजन या सामंतवादी शक्तियां कार्य कर रही हैं, जिससे लोकतंत्र की भावना आहत हो रही है। उन्होंने पांच प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर रोक, पंचायती राज की जांच, स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की स्थापना, रेलवे स्टेशनों के नामकरण और जर्जर सड़कों की मरम्मत शामिल हैं।कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भरत भुवाल चौधरी, अमरजीत निषाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!