उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
मदरसा के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज।
स्थानीय मदरसा अरबिया अताउर्रसुल रेलवे ढाला के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश भक्ति नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया।
मंगलवार को रेलवे ढाला स्थित मदरसा परिसर से तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर इस यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा भारत माता की जय और बीर शहीदों के नामों के जयकारे लगाते हुए प्रेम चित्र मंदिर, सब्जी मंडी, इस्टेट चौक, गोपालनगर सहित सभी प्रमुख सड़क और चौराहा होते हुए पुनः मदरसे पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद सिराजुद्दीन, मो.शहानुल्लाह, मो.मोइनुद्दीन, मुहम्मद इसहाक, मजहर अली, नजमत अली, नूरुलहोदा, मो.यूनुस, अब्बास अली, मंजर अली, जफर आलम आदि मौजूद रहे।