उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

कार की टक्कर से युवक की मौत की घटना में केस दर्ज।

नवविवाहित पत्नी और विकलांग भाई का सहारा था मृतक।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार महराजगंज

कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी रोड पर 10 अगस्त दिन रविवार शाम हुए सड़क हादसे में सुहैल पुत्र रफीक निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा मय हमराह व ग्रामीणों की मदद से तत्काल सीएचसी निचलौल भेजा गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना में मृतक के पिता रफीक की तहरीर पर से वाहन संख्या यूपी 53 सीएस 9350 न. की कार व अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय सुहेल अली पुत्र रफील, निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द 10 अगस्त की शाम लगभग 7 बजे एसएसबी रोड किनारे से गुजर रहे थे। इसी दौरान पूरब दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार यूपी53 सीएस 9350 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी।मृतक पेशे से ड्राइवर था और माता पिता व नव विवाहित पत्नी सहित विकलांग भाई की जिम्मेदारी थी। मात्र पांच माह पूर्व, मार्च 2025 में उनकी शादी हुई थी। अचानक हुई इस दुर्घटना ने परिवार को आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया है।परिजनों के अनुसार बेटे की मौत से मां-बाप का सहारा छिन गया है, वहीं पत्नी सदमे में अर्द्धविक्षिप्त हो गई है। गांव में इस दर्दनाक हादसे को लेकर शोक की लहर है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया की कार का न. पता चल गया है। अज्ञात चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 106 (1) के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!