जल निकासी व्यवस्था न होने से चौमुखी चौराहा पर जल जमाव।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
विकास खण्ड मिठौरा अंतर्गत सिंदुरिया से शिकारपुर मार्ग पर स्थित चौमुखी चौराहा के नाम से चर्चित कंचनपुर चौराहा पर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से चारों मार्गों पर अधिक मात्रा में जल जमा होने से यात्रियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीण सहित अन्य यात्रियों में काफी रोष व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार कंचनपुर चौराहा से होते हुए सिसवा बाजार से महाराजगंज गोरखपुर और मित्र राष्ट्र नेपाल के लिए रोजाना कई हजार आदमी सफर करते हैं। मगर इस चौराहे की हालत यह है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है । सड़क पर अधिक पानी जमा होने से दो पहिया वाहन पानी में बंद हो जा रहा है। सड़कों पर पानी जमा होने से दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो गई है। जिसे लेकर द्वारका दीपक राधे रामवचन पिंटू अन्य लोगो ने कहां की जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।



