अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
बच्चों की बात पर हुई मारपीट, चार अरोपित के विरुद्ध केस दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरा बरईपार में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित सज्जाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सज्जाद ने बताया कि बीते दस अगस्त को शाम सात बजे सलाउद्दीन, सद्दाम, रेहाना खातून और अफसाना खातून ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि बच्चों से जुड़े किसी विवाद को लेकर चारों ने गालियां दीं और लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से हमला किया। इस हमले में सज्जाद के सिर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। एसओ अभिषेक सिंह के अनुसार, सज्जाद की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



